जौनपुर(7जन.)। बरसठी विकास खण्ड सभागार में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को होने वाले कुपोषण से बचाव की जानकारी के लिए कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण में गांव की आशा बहुए एएनएम व आगनबाड़ी कार्यकत्री को योजना के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी के डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि बच्चों में होने वाले कुपोषण से बचाने के लिए बच्चों के जन्म होने के एक घंटे के अंदर माँ का दूध या अवश्य पिलाये।इसके बाद 6 महीने का होने पर बच्चों को हल्का फुल्का भोजन देना चाहिए।एएनएम की जिम्मेदारी है कि बच्चों को समय समय पर टीकाकरण करे और होने वाली वीमारी से बचाये।डॉक्टर ने कहा कि जन्म से ही बच्चो का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो आगे वयस्क होने के बाद भी स्वस्थ रहेंगे।उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी पर बच्चो का जन्म होने के बाद पंजीकरण करना आवश्यक है।आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों का जन्म दिन भी अपने केंद्र पर मनाएगी जिसके लिए ढाई सौ रूपये मिलता है।इस समय बच्चों के परिवार को भी उपस्थित रहना चाहिए जिससे उसका मनोबल बढेगा।सरकार की जो भी योजनाएं है उसे लोगो तक ईमानदारी से पहुचाये।खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने कहा कि बच्चों के लिए सबसे अच्छी योजना हॉट कुक्ड योजना चल रही है आगनबाड़ी कार्यकत्री इस ध्यान देकर इसे संचालित कराये।प्रशिक्षण में बीडीओ राजीव शर्मा प्रभारी सीडीपीओ मालती देवी सुमित्रा देवी निर्मला सिंह रेखा देवी सावित्री देवी ज्योति गुंजा राय सहित भारी संख्या में एएनएम आशा व आंगनबाड़ी उपस्थित रही।
