Breaking News
Home / Latest / मुंगराबादशाहपुर।जीएस वर्ड शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित नैतिकता व चरित्र निर्माण संगोष्ठी सम्पन्न
PhotoBy-VikkiGupta

मुंगराबादशाहपुर।जीएस वर्ड शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित नैतिकता व चरित्र निर्माण संगोष्ठी सम्पन्न

नैतिक शिक्षा के दम पर ही चरित्र निर्माण संभव -जयेश

नैतिक व चरित्र निर्माण संगोष्ठी में मेघावी हुए सम्मानित

जौनपुर(8जन.)। मुंगरा बादशाहपुर के मोहल्ला पकड़ी जंघई रोड स्थित जी एस वर्ड शिक्षण संस्थान की तरफ से नैतिकता  व चरित्र निर्माण संगोष्ठी तथा मेघावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के डायरेक्टर सुनील यादव, शिक्षकों सहित अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया।

मुख्यअतिथि बीडीओ मुंगराबादशाहपुर जयेश सिंह ने कहा कि ज्ञानवर्धक शिक्षा के साथ बच्चों में नैतिक शिक्षा का समावेश कराना आज के बिगड़ते माहौल में जरुरी है। यही चरित्र निर्माण की कुंजी है। इसी के दम पर मनुष्य का चरित्र निर्माण व मानसिक निर्माण संभव है। विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने कहा कि चरित्र व नैतिकता से ही व्यक्ति की पहचान के साथ वह समाज का मार्गदर्शक होता है। इसी के दम पर छात्र-छात्राएं विकास के क्षेत्र में कुशलता पूर्वक आगे बढ़ जाते हैं । विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विजय कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक शिक्षा मील का पत्थर है।  उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जो नैतिकता पहले होती थी वह आज देखने को नहीं मिलती है। किसी गांव में किसी व्यक्ति के शादी जब होती थी तो उस के लिए सारा समाज -सारा गांव इकट्ठा हो जाता था जो आज वर्तमान स्थिति में नहीं है।  नैतिकता व चरित्र निर्माण व्याखान प्रतियोगिता में तृप्ति गुप्ता प्रथम, अभिषेक प्रजापति द्वितीय, विपिन यादव तृतीय,अक्षय कुमार चतुर्थ स्थान प्राप्त किए।मेघावियों को अतिथियों ने शील्ड तथा पुष्पों की माला से उन्हें सम्मानित किया। दूर दराज से आए छात्र कवियों तथा संस्था के छात्र छात्राओं में रितेश गुप्ता, सिद्धार्थ शर्मा, मंगलेश पाण्डेय, हर्षित प्रवाह, सचिन पाण्डेय, विवेक कुमार आदि द्धारा प्रस्तुत चुनिदें धार्मिक, देश भक्ति, सामाजिक तथा शिक्षा से संबंधित गीतों को लोगों ने खुब तारीफ की।पूजा व अंजना पटेल ने मनमोहक गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैरियर शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर राकेश कुमार यादव तथा संचालन इलाहाबाद से आए कवि सिद्धार्थ शर्मा ने किया।आयोजक संस्था के डायरेक्टर सुनील यादव तथा संदीप यादव ने आगुंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। भारी संख्या में छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक तथा विशिष्ट जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!