जौनपुर(8जन.) । बरसठी विकास खण्ड के सोतीपुर गांव में मृतक के नाम शौचालय का पैसा निकालने के आरोप में पुलिस ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज कर जाँच शरू कर दी है।ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान पर मुकदमा दर्ज होते हो ब्लाक कार्यालय में हड़कम्प मच गया।
ब्लाक के ओडीएफ गांवो मे शौचालय के नाम पर खुलेआम लूट मची है।सोतीपुर गांव के शिवप्रकाश दुबे पुत्र राधेश्याम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान व सचिव पर आरोप लगाया कि गांव के मृतक श्यामलाल के नाम से शौचालय दिखाकर फर्जी तरीके से सरकारी धन को कूटरचित तरीके से मृतक को जिन्दा दिखाकर पैसा हड़प लिया।जबकि श्यामलाल की मौत वर्ष 2011 में ही हो गयी है।वही हीरावती देवी सरिता देवी मेवा लाल के नाम विना शौचालय बनवाये फर्जी तरीके से शौचालय के नाम पर 48 हजार रूपया ग्राम प्रधान जगत नारायण और ग्राम पंचायत अधिकारी लालजी ने बैक खाते से पैसा निकाल लिया।शिकायतकर्ता ने ब्लाक से लेकर जिले तक के सभी अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन कारवाई न होने पर शिवप्रकाश ने न्यायालय की शरण ली।न्यायालय ने शिकायत में लगाये गये साक्ष्य को सही मानकर बरसठी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।पुलिस सोमवार की रात ग्राम प्रधान जगतनरायन व ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध धोखाधडी की विभिन्न धाराओं 419, 420, 467, 468, 471, 406,में मुकदमा दर्ज कर लिया।इसके पूर्व में विकास खण्ड के महुआरी बनकट गांव में शौचालय मे हुए घोटाले पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।इस समय आरोपित ग्राम पंचायत अधिकारी लालजी बीते 31 दिसम्बर वर्ष 18 को बरसठी ब्लाक से सेवानिवृत हो गये। प्रधान व सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होते ही ब्लाक कार्यालय में हड़कंप मच गया।