खड़ी ट्रक में बाइक सवार घुसा दो की मौत
जौनपुर(8जन.)। बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव के पास मंगलवार की शाम एक ढाबे के पास खड़ी ट्रक में बाइक सवार के घुस जाने से मौके पर बाइक चालक की मौत हो गई जबकि घायल दूसरे युवक जिलाअस्पताल जाते-जाते मौत हो गई।
बदलापुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गाँव निवासी 28 वर्षीय सुजीत यादव एवं गोल्हू यादव 26वर्षीय सुबह बाइक से जौनपुर गए थे। शाम को करीब सात बजे वापस घर वापस जा रहे थे कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर महिमापुर गाँव के पास स्थित एक ढाबे पर खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक समेत घुस गए। जिससे मौके पर बाइक चालक सुजीत की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस बाईक के पीछे बैठे घायल गोल्हू यादव को जिला अस्पताल ईलाज के लिए ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मौके से थानाध्यक्ष अरविन्द यादव ने वाहनों को कब्जे में ले लिया।
Home / Latest / जौनपुर। ढाबे पर खड़ी ट्रक में बाईक सवार घुसा, बाईक पर बैठे दोनों युवकों की मौत,बक्शा थाना के महिमापुर गांव के पास की घटना