जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल एक रेफर
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मजडीहां गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मजडीहां गांव में बुधवार की सुबह आबादी की जमीनी को लेकर पट्टीदारो के बीच हुए मारपीट में एक ही पक्ष से महिमा 15 व गायत्री 22 को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायलों को इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने महिमा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।