जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव में आज देर रात तीन बाइको पर सवार नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पूर्व ग्राम प्रधान को मौत की नींद सुला दिया।दनादन गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे लेकर बदमाशो की तलाश शुरू कर दिया है।
थाना क्षेत्र के भूलडीह गांव के पूर्व प्रधान बृजेश सिंह आज शाम बाजार से लौट रहे थे। कि रात करीब आठ बजे अपने गांव के पास पहुंचे थे कि तीन बाईकों पर सवार छः बदमाशो ने उन्हे घेर लिया। जिसमें चार बदमाश दनादन फायरिंग उनके ऊपर झोंक दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हे मौत के घाट उतारने के बाद बदमाश बाईक से आराम से चले गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में आ गया। लोग घरों में दुबक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की तैयारी कर रही है। पुलिस टीम बदमाशों की सुरागरसी में लगी है।
Home / Latest / जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भूलन डीह गांव में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान बृजेश सिंह को गोली मारकर किया हत्या, बदमाश फरार पुलिस मौके, मामले की जांच में जुटी