मांगों को पूरा करने के लिए धरने में उठाई गई मांग, दी चेतावनी
मुँगराबादशाहपुर(11जन.)। मुंगराबादशाहपुर के नगर पालिका परिषद से संबंधित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरपालिका गेट पर धरने पर बैठे समाज सेवियों तथा विभिन्न संगठनों के नेताओं ने मांग पत्र पर तत्वरित कार्रवाई के लिए पालिका प्रशासन से मांग की हैं। और धरने में शामिल वक्ताओं ने कहा कि यदि मांग पत्रों पर संबंधित विभाग ने ध्यान नही दिया तो सांकेतिक धरने के बजाय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से सहयोग का अभाव तथा कुछ सत्ता धारी लोगों के विघ्न बाधा डालने के बाद भी पूर्व निर्धारित समय पर आयोजक व नेतृत्वकर्ता समाज सेवी शैलेन्द्र साहू ने अपने सहयोगियों के साथ एक दिवसीय धरने पर बैठ गए। और धरने का नेतृत्व करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कुम्भकारिणी नींद में सो रही पालिका प्रशासन ने दिए गए 6 सूत्रीय मांग पत्र को अमलीजामा पहनाने का काम नही किया तो इसकी आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। शहीद का बेटा हूं सर पर कफन बांध के निकला हूं अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटुंगा ।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी। उन्होंने आगे कहा कि पालिका की बैठक भले ही आज निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आप कब तक लुका छुपी का खेल खेलेंगे मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। कहा कि जौनपुर नगर पालिका जो ए श्रेणी के अंतर्गत आता है वहां पर आरवी पर चालिस पैसे, आरसी पर सत्तर पैसा वर्ग फिट टैक्स हैं वहीं मुंगराबादशाहपुर पालिका में टैक्स एक रुपया पच्चीस पैसा तथा एक रुपए पचास पैसा वसूला जा रहा हूं।जो नगर की जनता के साथ धोखा तथा घोर अन्याय है। धरने का समर्थन करते हुए भाकपा जिला महासचिव कामरेड सुभाष पटेल ने कहा कि यदि नगरवासियों की जायज समास्याओं के निजात के लिए पालिका प्रशासन ने अनदेखी किया तो हमारी पार्टी भी शैलेन्द्र साहू के नेतृत्व मे आगे होने वाले आंदोलन में पीछे नही रहेगी। धीरज केसरी ने कहा कि यह जो बेड़ा शैलेंद्र साहू जी ने उठाया है यह मुद्दा शैलेंद्र साहू जी का नहीं है ।बल्कि यह मुद्दा नगर के हर घर घर का मुद्दा है ।शैलेंद्र साहू के साथ इस संघर्ष में पूरा साथ दूंगा। धरने में 6 सूत्रीय मांगों में बंदरों के आंतक से मुक्ति दिलाने, गायत्री शक्तिपीठ रोड को ऊंचा कराने, पकड़ी गोदाम की सड़क की मरम्मत,स्वा: कर, गृहकर जनसुविधा केन्द्र तथा शिकायती प्रकोस्ठ खुलवाने आदि मांग धरने में गरमाया रहा।आठ घंटे के बाद धरना समाप्त हुआ। अध्यक्षता राम सूरत पटेल तथा संचालन मनीष केसरी ने किया। मुख्य रूप से कैलाश नाथ जायसवाल, राजकुमार साहू, अखिलेश जायसवाल, कृपा शंकर पटेल, माघवेन्द्र सिंह, धीरज केसरवानी, रामप्रकाश सोनी, केसवप्रसाद हलवाई, सूरज विश्वकर्मा, दीपक चौरसिया, लवकुश मोदनवाल, मनोज गुप्ता ,पूर्व सभासद गुलाम अख्तर , ब्रह्म प्रकाश मोदनवाल
, चन्द्र मणि तिवारी, गुलाब विनोद सुशील मिश्रा, राधेश्याम पटेल आदि रहे।