जौनपुर(11जन.)। चंदवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव के पूर्व प्रधान बृजेश सिंह हत्याकांड में नौ आरोपियों में से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान भेज दिया है।
एसओ रुद्रभान पाण्डेय ने दावा किया है कि पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश पुलिस टीम के साथ कर रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि नौ आरोपियों में से चार आरोपी रवींद्र शर्मा को बीरीबारी गांव से, केदार सिंह व सोनी सिंह को चंदवक बस स्टैंड से तथा लाल बहादुर सिंह को मड़ार गांव की मोड़ से गिरफ्तार कर लिया, सभी आरोपियों को चालान न्यायालय भेज दिया है। बाकी पांच आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही हैं।
