- ठंड लगने से अधेड़ की मौत।
जौनपुर (11जन.)। मछलीशहर कोतवाली के तिलौरा गांव मे ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी सुबह विस्तर पर मृत मिलने पर परिजन मे कोहराम मचा गया। परिजनो ने बताया कि रात मे ठंड लगने की शिकायत मृतक ने किया था।
मछलीशहर थाना क्षेत्र के तिलोरा बाजार निवासी रोशन अली(35) पुत्र सैयद अली घर पर बीडी बनाने का काम करता है बीती रात उसकी तबियत ठंड से बिगड गयी उसने परिवार के सदस्यो से ठंड लगने की शिकायत की तो रात मे ही उसे अलाव तपा कर सुला दिया गया रात्रि मे दो बार उल्टी दस्त होने पर ठंड लगने की बात बताई थी। परिजनो ने सुबह देखा तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। परिवार वालों की रो रो कर बुरा हाल है।