Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। द्रोणीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सराहनीय शिविर में तीन सौ लोगों का किया गया इलाज

जौनपुर। द्रोणीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सराहनीय शिविर में तीन सौ लोगों का किया गया इलाज

जौनपुर(14जन.)। पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी अच्छुता नंद मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र आम जनमानस के लिए इलाज की सुविधा मुहैया कराना सराहनीय पहल है। इससे समाज के गरीब और असहाय लोगों को इलाज की सुविधा मुहैया हो जाती है। वह सोमवार को बक्शा क्षेत्र के द्रोणिपुर गांव में सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के पूर्व शिक्षक डा. ईश्वर चंद मिश्र की पुण्य तिथि पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान शिविर में तीन सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा का वितरण किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शिखा शुक्ला, डा. मुकेेश शुक्ला, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. वीपी गुप्ता, डा. शशांक श्रीवास्तव, ड़ा. पीके सिंह, डा. ओपी तिवारी, विक्रम गुप्त ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवा का वितरण किया। डा. देव ब्रत मिश्रा, निशा मिश्रा, शांति मिश्रा, जाहनवी मिश्रा, वंदना दुबे, नीतू दुबे, आर्चेय, तरू, गौरी, महाविद्य‍ालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यत्र डा. राजीव प्रकाश सिंह, महामंत्री डा, विजय कुमार सिंह, डा. शैलेंद्र कुमार सिंह, डा. शैलेंद्र सिंह वत्स, उत्तम चौबे, दिनेश मिश्र, सोनू मिश्रा, शिवानंद मिश्र, समाजसेवी विक्रम कुमार गुप्त, शिक्षक नेता शैलेन्द्र यादव व शैलेन्द्र सिंह आदि ने श्रद्ध‍ांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!