जौनपुर(16जन.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवाहन पर पार्टी कार्यकर्ता गाँव गाँव पद यात्रा निकाल पार्टी के नीतियों को जनमानस में अवगत करा रहे हैं। जाफराबाद विधानसभा के नेवढ़िया बाजार में भी वाराणसी जिले के विधानसभा अजगरा के विधायक कैलाश नाथ सोनकर के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार में पद यात्रा निकाल कर हनुमान मंदिर पर सभा मे आकर तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह मांग है कि पूरे देश में एक समान शिक्षा नीति लागू किया जाय प्रदेश में शराबबंदी किया जाय बीए तक कि शिक्षा बच्चों को निशुल्क दिया जाय। सांसद विधायक और अधिकारियों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़े यही हमारी प्रमुख मांगे हैं। इसी को लेकर हम गाँव गली तक जायेंगे और लोगो को बताएगे की जबतक यह ब्यवस्था लागू नहीं हो जाती है तबतक हम किसी को भी ओट नहीं देंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर ने किया व संचालन श्यामबहादुर राजभर ने किया। पद यात्रा में जिल कोआर्डिनेटर पारस नाथ सेठ, अरुण सेठ (बबलू) रामआसरे पटेल, लवकेश सिंह, महगू सेठ, राजेश सेठ समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।