जौनपुर (18जन.)। मडियाहू के स्टेशन रोड पर स्थित बीएनबी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की होने वाली बोर्ड की परीक्षा को सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु तहसील स्तरीय प्रधानाचार्यों की एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के उप सचिव सतीश सिंह ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा के दौरान जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें जिससे परीक्षा सुचिता पूर्ण संपन्न हो सके। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ0 देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश त्रिपाठी, अक्षैवर दिवेदी, विनोद तिवारी समेत क्षेत्र के अन्य प्रधानाचार्य गण उपस्थित रहे।