Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। चोरी के आभूषण व कारतूस के साथ पांच चोर गिरफ्तार, मुंगराबादशाहपुर थाने का मामला
PhotoBy-Vikki Gupta

जौनपुर। चोरी के आभूषण व कारतूस के साथ पांच चोर गिरफ्तार, मुंगराबादशाहपुर थाने का मामला

जौनपुर(20जन.)। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के गोविंददासपुर नेशनल हाईवे पर सीमेंट ईट फैक्टरी के पास चोरों का गिरोह पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण समेत कारतूस, चाकू, एवं एक अदद घड़ी और सोना चांदी तोलने वाला तराजू को बरामद करने का दावा कर रही है। सभी पकडे गए आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने में कुल पांच लोग शामिल रहते थे ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह के नेतृत्व में एसएचओ शशी भूषण राय व एसएचओ अनिल कुमार सिंह की टीम को रविवार की सुबह  बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग 3:30 मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के गोविंददासपुर नेशनल हाईवे पर सीमेंट ईट फैक्टरी के पास चोरों का एक गिरोह पकड़ा गया। जो जिले के कई थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम दे चुके थे। जिनके पास से सोने के तीन मंगलसूत्र, सोने के एक सिकड़ी ,एक जोड़ा टप्स एक नाक की कील, तीन जोड़ा चांदी का पायल, हाथ करधनी , छ: अदद कारतूस 32 बोर, 2 अदद चाकू ,एक अदद घड़ी जो टाइटन की है और सोना चांदी तोलने वाला तराजू बरामद हुआ है ! जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त मे करिया सोनकर पुत्र मोती सोनकर निवासी रामनगर रसड़ा थाना लाइन बाजार ,रानू उर्फ सद्दाम पुत्र जलील निवासी पराहित थाना मछलीशहर, अरुण खरवार पुत्र गोरख खरवार निवासी विक्रमगंज रोहतास बिहार, बादल खरवार पुत्र भगवती खरवार निवासी बिक्रमगंज रोहतास बिहार ,जितेंद्र खरवार पुत्र सूरज खरवार निवासी विक्रमगंज रोहतास बिहार इन सभी अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ मछली शहर विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त गण के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले अलग-अलग जिले के कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं ।और यह अभियुक्त दिन में कपड़ों की फेरी का कार्य करके घरों को चिन्हित करते थे कि किस घर में कब और कैसे अंजाम देना है।  आरोपियों ने  बताया कि पूर्व में भी थाना मुंगरा बादशाहपुर में छ: मुकदमा, थाना मछली शहर में दो मुकदमा और थाना चंदवक में एक मुकदमा दर्ज है। जिसमें अधिकांश धाराएं 457 380 411 दर्ज है! गिरफ्तारी करने वाली टीम सीओ मछली शहर विजय सिंह, थाना प्रभारी मुंगरा बादशाहपुर शशिभूषण राय, थाना प्रभारी मछली शहर अनिल कुमार सिंह ,हेड कांस्टेबल मोहम्मद आलम, हेड कांस्टेबल रामकिशन यादव ,कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल विमल द्विवेदी, हेड कांस्टेबल फूल चंद्र मिश्रा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!