जौनपुर(21जन.)। जफराबाद थाना के माधोपट्टी गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। शव को जफराबाद-इलाहाबाद रेल प्रखंड पर रेलवे ट्रैक पर सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे एसओ ने शव की पहचान करने में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।