जौनपुर (23जन.)। मुंगराबादशाहपुर स्थित जंघई रोड पर मंगलवार की रात एसबीआई बैंक के सामने मोबाइल की दुकान में आग लगने से उसमें रखा मोबाइल सहित तीन लाख का सामान जल कर राख हो गई।
कस्बा स्थित मछलीशहर रोड मोहल्ला साहबगंज निवासी आंसू केसरवानी पुत्र गुलाब केसरवानी की स्टेट बैंक के सामने किराए पर टैबो मोबाइल कंपनी का सर्विस सेंटर तथा मोबाइल की दुकान है। प्रतिदिन की भांति शाम को दुकान मालिक दुकान को बंद करके घर चले गए। दुकान में किसी अज्ञात कारण से रात में आग लग गयी। आग लगने की सूचना पाकर उन्हें आस पास के लोगों ने दी। दुकान पर पहुंच कर परिवार सहित आस पास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। तब तक दुकान में रखा कीमती मोबाइल, बैटरा, प्रिंटर, लैपटॉप तथा सेंटर पर रिपेयरिंग के लिए आया लगभग 130 पीस मोबाइल सहित सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसकी कीमत दुकानदार ने तीन लाख बताया गया। काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने बताया कि तीन चार लाख व्याज पर कर्ज लेकर दुकान चलाया जा रहा था।आग लगने के कारण विद्युत शार्ट सर्किट से बताया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन करना शुरू कर दिया है।
