जौनपुर(24जन.)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत सुजानगंज मार्ग पर थलोई के पास ट्रक एंव डीसीएम की आमने सामने हुई टक्कर में डीसीएम चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रतापगढ़ जनपद के टीबीपुर गांव निवासी महबूब अली डीसीएम (मिनी ट्रक) चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता रहा। बुधवार की रात वाराणसी से डीसीएम में समान लोडकर वाराणसी गया था।वहाँ से खाली कर घर के लिए वापस लौट रहा था।ज्यो ही गाड़ी थलोई के पास पहुची तभी सामने से आ रही ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। दोनों के बीच टक्कर इतना जबरदस्त हुई की डीसीएम चालत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और सड़क पर जाम लग गया।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को सड़क पर से हटाकर मार्ग पर आवागमन बहाल कराया। पुलिस मृतक महबूब अली के शव को कब्जे में लेकर वापस कोतवाली आयी है।जहां से पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।