जौनपुर। (25 जन.) । बरसठी विकास खण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को कैम्प लगाकर बृद्धा विकलांग विधवा पेंशन के लिए पात्र लोगो का विकास खण्ड अधिकारी की देखरेख में लोगो ने उपस्थित होकर फार्म भरा गया। जिसमे हजारो की सख्या मे लोग उपस्थित रहे।
बरसठी विकास खण्ड मुख्यालय पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को आगे बढाने के लिए पेंशन कैम्प लगाया गया।कैम्प मे बरसठी के 88 ग्राम पंचायतों के लिए सभी पात्र लोगो का जो योजना से अब तक बंचित रहे उन्हें इस योजना का लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य था वीडियो राजीव शर्मा ने बताया की क्षेत्र के विकलांग बृद्धा और विधवा जो अब तक पेंशन से बंचित है उन्हें सरकार की इस योजना से उन्हें जोडकर हर माह पेंशन दिया जायेगा।कैम्प मे काफी सख्या मे क्षेत्र के लोगो ने फार्म भरा। भीड के कारण कई काउन्टर बनाये गये थे जिससे पात्र लोगो को फार्म भरने मे किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पडे।फार्म भरने की सख्या हजारो मे थी एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया की फार्म भरने की सही जानकारी अभी नही मिल पायेगी।