Breaking News
Home / Latest / 70वें गणतंत्रता दिवस पर सन्देश 24 न्यूज टीम की तरफ से सुधी पाठकों एवं जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
Sandesh24News

70वें गणतंत्रता दिवस पर सन्देश 24 न्यूज टीम की तरफ से सुधी पाठकों एवं जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

70वें  गणतंत्रता दिवस पर सन्देश 24न्यूज़ की तरफ से सुधी पाठकों एवं जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्रता दिवस पर विशेष

जौनपुर | आज हम 70वां गणतंत्रता दिवस मना रहे है | हमारा संबिधान कहता है की आज के दिन ही हमें पूर्ण स्वराज प्राप्त हुआ था यानी आज के दिन ही अंग्रेजो ने भारत देश को अपनी गुलामी से हमें आजाद किया था | और धीरे धीरे अंग्रेजो ने इस भारत देश को छोड़कर इंग्लैंड चले गए थे | इतिहास कहता है तो सन्देश 24 न्यूज़ पोर्टल  भी इस बात को मानता है और भारत जैसे देश को गुलामी से आजादी दिलाने उन वीर सपूतों को नमन करते हुए जय हिन्द और इन्कलाब जिंदाबाद बोलता है| इतिहास में जो हुआ वह अमर तो हो गया लेकिन जो आज हो रहा है क्या वह कभी अमर होगा शायद आप कहेगें बिल्कुल नहीं | आज महात्मा गाँधी , चंद्रशेखर आजाद , विस्मिल, सरदार भगत सिंह  जैसे आजादी के जंग में अपनी कुर्बानी देने वाले जिन्दा होते तो आज के नेताओं के भ्रष्टाचार, बेईमानी ,घूसखोरी , और अपने स्वार्थ के लिए दुसरो का गला दबाने जैसी हरकतों को देखकर सोचते क्या इसी दिन के लिए इस देश को आजादी दिलाई थी| आजाद भारत होते हुए भी आम गरीब आज घुटकर जी रहा है अपनी तकलीफों के लिए किसी से कुछ भी नहीं कह पा रहा है उसके लिए यह आजादी केवल आसमान में तारे गिनने जैसा है| इस आजाद भारत में अगर किसी नेता, समाजसेवी  के पास जाकर गरीब, पीड़ित अपने दर्द को सुनाता है तो नेता हो या समाजसेवी पहले सामने वाले को तौलता है की आखिर उसका वजन क्या है फिर उसी हिसाब से बोली लगना शुरू हो जाता है| और वह गरीब आजाद भारत का सपना छोड़कर अपने आसिआने में ही आजादी समझाता है|लेकिन इतिहास बताता है की सरदार, विस्मिल,गाँधी के ज़माने ऐसा नहीं था हर का सम्मान था वह था केवल अंग्रेजो भारत छोडो |

संदेश 24 न्यूज़ देश के जंगे आजादी में अपनी क़ुरबानी देने वाले शहीदों को नमन करता है और उनकी याद में भारत माता की जय, इन्कलाब जिंदाबाद-जिंदाबाद कहता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!