जौनपुर(27जन.)। केराकत में स्थित पब्लिक इण्टर कालेज के मैदान में आर्य स्पोर्टिंग क्लब केराकत के तत्वाधान में चल रहे राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को आर्य स्पोर्टिंग क्लब केराकत तथा यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब सीवान बिहार के बीच खेला गया।प्रथम हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर गोल दागने के लिये हमले पर हमला करते रहे।प्रथम हाफ के 20वें मिनट में केराकत के खिलाड़ी ने बिहार की टीम की तरफ एक गोल मारकर अपनी बढ़त बना लिया।खेल और रोमांचक हो गया।खेल के बीच बीच में मैदान में भरे दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बुलन्द करते रहे और खेल का आनन्द भी लेते रहे।दूसरे हाफ में खिलाड़ी फिर एक दूसरे पर हमले पर हमला करते रहे।और पैरों में बाल लेकर एक दूसरे से उलझे रहे।दूसरे हाफ के 10वें मिनट पर केराकत के खिलाड़ी ने एक और गोल मारकर 2-0 से अपनी बढ़त बना लिया।खेल और रोमांचक हो गया।खेल के आखिरी समय तक बिहार की टीम गोल उतारने में असफल रही।निर्णायक रहे मानिकराज यादव ने केराकत आर्य स्पोर्टिंग क्लब को 2-0 से विजयी घोषित किया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रमेश कुमार चौधरी चेयरमैन इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोशिऐसन वाराणसी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल के मैदान में साफ सुथरा खेल का प्रदर्शन करना चाहिये।और खेल में अच्छा प्रदशर्न करने वाला खिलाड़ी ही आगे बढ़ सकता है।खेल एक कला है जिसे सबके सामने प्रदर्शित करना चाहिये।विशिष्ट अतिथि डा0 विजय कुमार यादव चेयरमैन कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूूट कैथी वाराणसी व सादात गाजीपुर व प्रदेश मन्त्री भाजपा तथा मानवेन्द्र सिंह सुमन यादव प्रबन्धक पीजी कालेज पेसारा जौनपुर ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छे खिलाड़ी वही होते हैं जिनका प्रदर्शन खेल के मैदान में अच्छा होता है।और मैदान में खेल का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है।आगे अथिति द्वय ने कहा कि खेल को खेल की तरह खेलना चाहिये।जिससे खिलाड़ियों में भाई चारा बना रहे।और अच्छे खिलाड़ियों का नाम रोशन होता रहे।अतिथियों ने खेल के मैदान में झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया और खिलाड़ियों से परिचय कर खेल को शुरु कराया।आर्य सपोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मैन आफ द मैच अमित कुमार बिहार व मैन आफ द सीरीज सौरभ यादव को दिया गया।खेल को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आर्य स्पोर्टिंग क्लब के बलिराज आर्य,हीरेन्द्र यादव,आनन्द यादव,बेचन प्रधान,राजेन्द्र प्रधान,रामा यादव,सुरेश शर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,आरपीएस महाविद्यालय के प्रबन्धक कृष्ण कुमार यादव उर्फ विक्की,अजीत गुप्ता व भारतीय खेल प्राधिकरण चीफ कोच सैय्यद फरमान हैदर,के के यादव,कमला यादव,सुशील यादव आदि मौजूद रहे।खेल के निर्णायक मानिक राज यादव रहे।फाइनल मैच 40-40 मिनट का खेला गया।खेल का संचालन आनन्द यादव व रामा यादव ने संयुक्त रूप से कर रहे थे।