जौनपुर(28जन.) शाहगंज क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज के तत्वाधान में सोमवार को कई गांवों में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को फरीदुलहक मेमोरियल डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा क्षेत्र के सबरहद , मजडीहां , डोमनापुर सहित आधा दर्जन गांवों में जाकर क्षेत्रवासियों को
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अधिकारी रियाज अहमद, डा.अमित कुमार गुप्ता, डा.अनामिका पांडेय, डा.राकेश सिंह तथा सुर्य प्रकाश यादव, महेंद्र कन्नौजीया, मित्र सेन यादव, चंद्र शेखर रहे। इस दौरान मोहम्मद राज़िक, तनवीर अहमद, आकाश उम्मे कुल्सुम, अंजलि सोनी, नूर सबा शमा परवीन आदि छात्र छात्राए मौजूद रहें।