जौनपुर(जन)। जफराबाद थाना क्षेत्र के धनेजा गॉव में सोमवार को जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी।मारपीट में 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी।
उक्त गॉव की दलित बस्ती निवासी सेवालाल व पड़ोसी होरीलाल के बीच चकरोड को लेकर काफी वर्षो से विवाद चल रहा था।सोमवार को उक्त चकरोड पर मिट्टी हटाने को लेकर दोनो पक्षो में मारपीट होने लगी।मारपीट में सेवालाल को चोट लग गयी।जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी।मौत होते ही दूसरे पक्ष के लोग भाग निकले।घटना की सूचना मिलते ही थनाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।गॉव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए फोर्स की तैनाती किया।घटना में छह होरीलाल,तथा उनके परिवार के छह लोगों के विरुद्ध तहरीर गयी।