जौनपुर(28जन.मड़ियाहूं नगर स्थित एक राइस मिल से ट्रक पर लाद कर अहमदाबाद ले जा रहे 400 बोरी से अधिक धान को सोमवार की शाम तहसीलदार ने कब्जे में लेते हुए पुलिस को सौंप दिया।
इस सम्बंध में तहसीलदार सन्तोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सेऊर गांव के पास स्थित एक धर्म कांटे पर एक संदिग्ध ट्रक खड़ा दिखाई पड़ा जिसमें पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि उक्त ट्रक में मड़ियाहूं नगर के एक राइस मिल से 400 बोरी से अधिक धान लादा गया है जो अहमदाबाद जाएगा। ट्रक चालक मोहम्मद शोएब के पास धान के संन्दर्भ मे किसी भी प्रकार का कागजात नहीं था जिसके कारण तहसीलदार ने धान लदे ट्रक कोअपने कब्जे में लेते हुए पुलिस को सौप दिया। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना आपूर्ति विभाग को दे दी गई है जिस पर आपूर्ति विभाग छान बीन कर रही है।