जौनपुर(30जन.)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित खैरूद्दीनगंज मोहल्ला में स्टेशन रोड तिराहे से सोमवार की शाम बाइक की डिग्गी तोड़कर उसमें रखा 65 हजार नगदी व अन्य कागजात उचक्कों ने उड़ा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी रही।
कोतवाली क्षेत्र के भौरास गांव निवासी अशोक कुमार यादव सोमवार की दोपहर में यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा से 65 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रख कर नगर के खैरुद्दीनगंज मोहल्ले में स्टेशन रोड तिराहे पर बाइक खड़ी कर मिठाई खरीदने लगा। इतने में वहां पहुंचे उचक्को ने बाइक की डिग्गी तोड़कर उसमें रखा 65 हजार व अन्य कागजात लेकर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जा रही है।