जौनपुर(29जन.)। जफराबाद थाना क्षेत्र के जफराबाद-जौनपुर मार्ग पर स्थित हरगोविन्द इण्टर कालेज के पास मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे नील गाय की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक जफराबाद बाजार से आवश्यक कार्य निपटाने के बाद घर लौट रहे थे कि उक्त कालेज के पास एक नीलगाय ने दोनों युवकों को रौदते हुए निकल गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।
