जौनपुर (30जन.)। खेतासराय थाना के स्थानीय मोहल्ला के नगर के भटियारी सरार मोहल्ला में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया इस दौरान जमकर ईंट पत्थर भी चले। जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी में उपचार कराया गया। गम्भीर रूप से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाने में दोनों पक्षों ने तहरीर दे दी है।
नगर के भटियारी सराय मोहल्ले में 65 वर्षीय वसी अहमद ने घर के सामने 15 वर्षो से एक गुमटी रखी है। दबंगई के बल पर पड़ोसी उस पर अपनी जमीन होने का दावा करते हुए हिस्सा मांग रहे हैं। जिसे लेकर वर्षों से दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर वसी अहमद और पुत्र मो.आरिफ40 को पीटकर घायल कर दिया गया। गम्भीर रूप से घायल वसी अहमद को डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिजवाना 30 की भी मेडिकल जांच कराया।