प्रयागराज(01फर.)। कौशाम्बी में कार का टायर फटने से छः कार सवारों की मौत हो गयी। सभी कार सवार एमपी से प्रयागराज के कुम्भ मेले में स्नान करने जा रहे थे। जैसे ही कार का टायर फटा विपरित दिशा से आ रही कन्टेनर ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उसमें सवार छः लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।