भदोही(03फर.)। जौनपुर के भाजपा नेता की बारात में धनीपुर गांव के थाना गोपीगंज जनपद भदोही में हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर और एक कारतूस भी पुलिस ने बरामद करने का दावा कर रही है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक भदोही ने आरोपी को पत्रकारों के सामने पेश करते हुए बताया कि गोपीगंज थाना के धनीपुर गांव में बीते 28 जनवरी को ग्राम धनीपुर में पट्टीजियाराय के सेक्टर प्रमुख भाजपा नेता सुनील कुमार मिश्र पुत्र शिव सेवक मिश्र निवासी कोहड़ौरा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर अपने भाई दिनेश मिश्र पुत्र शिवसेवक मिश्र निवासी उपरोक्त के साथ बारात में आये थे जहां पर अभियुक्त द्वारा वादी सुनील कुमार मिश्र के भाई दिनेश मिश्र की ताश खेल में जीतने की खुशी का इजहार करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया था। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम में गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज नवीन कुमार तिवारी तथा स्वाट टीम प्रभारी अजय मिश्र, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर यादवेऩ्द्र यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. संजय कुमार के कुशल निर्देशन में शनिवार की शाम पुलिस से बचकर कहीं भागने के फिराक में था, अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन भदोही से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर ग्राम कोहडौरा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर मय कारतूस और एक खोखा जो हत्या के बाद अपने घर में रखे भूसा में छिपाया था बरामद किया गया है।
Home / Latest / भदोही। सुरेरी के भाजपा नेता की हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रिवाल्वर और जिंदा कारतूस के साथ भेजा जेल