जौनपुर(3फर.)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता गम्भीर रूप से झुलस गयी। परिजन उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गये। हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकरी के अनुसार गांव निवासी सविता पत्नी रत्नेश 29 रविवार शाम छः बजे खाना बनाते समय आग उसके कपड़े में पकड़ लिया। जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गयी। शोर सुन परिवार वाले पहुंचकर आग बुझाया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी भेज दिया है।