Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शाहगंज में आईटीआई संस्थान में डा.अम्बेडकर का पोस्टर लगाने को लेकर बवाल,भडके छात्र किया प्रर्दशन

जौनपुर। शाहगंज में आईटीआई संस्थान में डा.अम्बेडकर का पोस्टर लगाने को लेकर बवाल,भडके छात्र किया प्रर्दशन

जौनपुर(05फर.)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के एक क्लास रूम में डा. भीम राव अम्बेडकर का फोटो लगाने को लेकर विवाद हो गया। भडके छात्रों ने संस्थान में नारेबाजी किया। वहीं दर्जनों की संख्या में नारेबाजी करते हुए छात्रों व ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर अध्यापक को बर्खास्त कर मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग किया है।
बताया जाता है कि गाजीपुर जनपद के ठानपुर थानान्तर्गत बेलहरी गांव निवासी अजीत कुमार राम संस्थान में एमसीई ट्रेड का छात्र है। मंगलवार को अजीत ने क्लास रूम में डा. अम्बेडकर की तस्वीर चस्पा कर दी। जिस पर कुछ छात्रों ने विरोध किया। बिहार प्रांत के कैमूर निवासी अध्यापक आत्मा रमन चतुर्वेदी ने छात्र को कहा कि तस्वीर कार्यालय में लगाया जाता है कक्षा में नहीं। इसे उतरवा कर कार्यालय में लगाने को कहा। इतनी बात को छात्रों ने इसे संविधान निर्माता का अपमान ठहराते हुए भड़क उठे। छात्रों ने संस्थान से बाहर निकलकर ग्रामीणों घटना की जानकारी दी। जिससे ग्रामीण भी बाबा के अपमान पर भड़क गए और संस्थान पर आ धमके व नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को निपटाने और सुरक्षा के दृष्टिगत अध्यापक को कोतवाली लाया। बाद में छात्रों और भीम आर्मी न के लोगों को समझाने बुझाने पर छात्र तहरीर देकर वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!