जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड में बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने के कारण क्षेत्र में हाहाकार मच गया है गुरूवार की रात से बिजली चले जाने से गांवो में पशुओं के लिए पानी की किल्लत हो गयी है वहीं कितने लोगों का मोबाइल स्वीच आफ हो गयी बिजली न रहने के कारण नेट वर्किंग भी नहीं चल रहा है
यहां एक कहावत चरितार्थ हो रहा है कि बिच्छू का मंत्र न जाने सर्प के बिल में हाथ डाले यही कार्य प्रसाशन कर रहा है। मास्टर, लेखपाल को लगाया जा रहा है कि बिजली चलाओ पता लगा कि यदि कोई स्टाटर चालू करने जाये बिजली पकड़ लिया तो उनका काम भी खत्म हो जाय।आज के युग में बिना बिजली से कोई कार्य नहीं हो पा रहा है जिनके पास जनरेटर है वह जनरेटर चला कर पानी, मोबाइल की ब्यवस्था कर ले रहे है। कुछ लोग सोलर लाइट से मोबाइल चार्ज कर ले रहे है जिनके पास कोई ब्यवस्था नहीं है वह लोग इधर उधर भटक रहे है जब कि पता चला है कि यह हड़ताल 72 घंटे रहेगा।
