जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय किशोर को 24 मार्च की देर शाम पड़ोस के गांव का एक युवक ने उसका अपहरण कर उसे घर से करीब एक किलोमीटर दूर बघैला घाट के समीप ले जाकर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक दुराचार का प्रयास करते हुए उसके मुंह में अपना प्राइवेट पार्ट डाल दिया।वहीं किशोर अपहरणकर्ता के चंगुल से किसी तरह भागकर रोते बिलखते हुए अपने घर पहुंचा और परिजनों से आप-बीती सुनाई। फिर परिजनों ने जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग किए।बात नहीं बनी तो पीड़ित किशोर की दादी ने जिसकी लिखित शिकायती पत्र बदलापुर कोतवाली पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग किया वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए तीन दिन बाद मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
