जौनपुर(08फर.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षा के लिए पांच जनपदों में कुल 696 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 4 लाख 85 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। विवि के स्नातक की परीक्षाएं 25 फरवरी से और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हो रही है। सभी कालेजों को परीक्षा कराने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। सभी केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा और वायस रिकार्डर लग कर तैयार हो गए हैं। विवि प्रशासन परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है।
