जौनपुर(08फर.)। मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर के पंवारेपुर गांव में दो युगल प्रेमीयों के बीच हो रहे प्रेमालाप में टांग अड़ाने पर एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी गरी। जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गया।
बताया जाता है कि मोकलपुर के पवारेपुर स्थित मंगला यादव की मशीन पर दो युवक एक लड़की को लेकर आपस में प्रेमालाप करने में लीन थे। इतने में मंगला यादव अपनी मशीन पर पहुंच गए और बात कर रहे युवकों को बिगड़ने लगे। प्रेमिका के सामने इस तरह जलील होने पर युवकों को नागवार गुजरा और दोनों युवक आग की तरह क्रोधित हो गए और मंगला यादव की जमकर पिटाई करते हुए ईट पत्थरों से बुरी तरह कुंचित कर घायल कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। और दोनों युवक और प्रेमी युवती मौके से फरार हो गए। सुचना पर पहुंचे परिजन घायल को तुरंत लेकर जौनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चले गए। उक्त मामले के बारे में पुलिस पूरी तरह अनभिज्ञ बनी हुई है।
Home / Latest / जौनपुर। दो युगल प्रेमीयों के बीच हो रहे प्रेमालाप में टांग अड़ाने पर युवक की पिटाई, गंभीर