जौनपुर(10फर.) शाहगंज स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में वसंत पंचमी के अवसर पर लगभग पांच सौ बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार मंत्रोच्चार के बीच कराया गया।ढाई वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल रहे। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। वहीं प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से प्रभात कुमार दुबे, सुनील सिंह, दीपक पाण्डेय, अनुराग जी, अनुपमा त्रिपाठी, ज्योति सिंह, समेत तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
