जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के रामनगर गांव में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में मिट्टी संग्रहित किया गया।
पंचप्रण कार्यक्रम दान बहादुर सिंह इंटर कालेज रामनगर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे घर घर जाकर मिट्टी संग्रहित किया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि देश एक नए दिशा की ओर बढ़ गया है अब वो दिन दूर नही जब भारत विश्वगुरू कहलायेगा। पूरे विश्व मे भारत का डंका बज रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता विमल प्रताप सिंह, राधेश्याम पाण्डेय, दुजेंद्र नाथ त्रिपाठी, महेंद्र विजय शुक्ला, चंद्रेश गुप्ता, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, विक्रम सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, आशीष यादव, राजेंद्र विजय शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।