जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के सजईकला गांव में शाम को हुए किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते बड़े भाई ने अपनी भयाहू और उनके बच्चो की जमकर पिटाई करने के साथ हीं उसकें दुकान में तोड़फोड़ भी किया। पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी उत्तम कुमार मौर्य पुत्र स्व. केदारनाथ ने थाने पर तहरीर दिया कि मेरा बड़ा भाई अम्बिका प्रसाद मौर्य आज शाम को मेरी दुकान में ताला लगा दिया। मेरे न रहने पर अम्बिका प्रसाद व उसका छोटा बेटा पुष्पराज व उसकी पत्नी प्रेमा देवी ने मिलकर मेरी पत्नी व बच्चों को लात-घूसों व डण्डों से जमकर मारापीटा व भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मेरे दरवाजे पर डबल ताला लगा दिया। इसी के साथ ही दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर करीब आठ हजार रुपये जो कि गल्ले में मौजूद था निकाल लिया और जान से मारने किं धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
