Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ की सदस्यता से तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र।

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ की सदस्यता से तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र।

जौनपुर। मुंंगराबादशाहपुर में जौनपुर पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी द्वारा विगत दिनो किए गए मछलीशहर तहसील इकाई के पदाधिकारियों के गठन की घोषणा को लेकर पत्रकार आक्रोशित हो उठे । तहसील क्षेत्र के पत्रकारों में उपजा आक्रोश शुक्रवार को पूरी तरह उफान पर आ गया । जिला पदाधिकारियों द्वारा की गयी मनमानी घोषणा से असंतुष्ट पत्रकारों ने शुक्रवार को मुंंगराबादशाहपुर में एक आपात बैठक आयोजित कर जिला पदाधिकारियों के निर्णय पर आक्रोश व्यक्त करते हुए लगभग तीन दर्जन प्रिन्ट मीडिया से जुड़े वरिष्ठ और जौनपुर पत्रकार संघ की स्थापना के समय से जुड़े पत्रकारों ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया ।

बैठक में शामिल होने वाले लगभग तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों ने निवर्तमान तहसील अध्यक्ष राम प्रताप सिंह की उपस्थिति में संघ की सदस्यता से सामूहिक त्यागपत्र देते हुए जमा किए जाने वाले सदस्यता शुल्क की वापसी की मांग भी कर दिया है । जिसके बाद जौनपुर पत्रकार संघ की मछलीशहर तहसील इकाई का गठन होने के साथ ही बिखराव भी हो गया । बताते चलें कि जौनपुर पत्रकार संघ की जिला कमेटी द्वारा मछलीशहर तहसील इकाई के पदाधिकारियों का मनमानी तरीके से बगैर सदस्यों की सहमति के ही पदाधिकारियों का गठन कर दिया गया । जिसे लेकर पत्रकारों ने जिला कमेटी के समक्ष आपत्ति जताते हुए पुनर्गठन की मांग किया । लेकिन जिला कमेटी द्वारा टाल-मटोल करते हुए कोई कार्यवाही नहीं किया गया । जिसके बाद पत्रकारों का आक्रोश बढ़ने लगा और शुक्रवार 24 अक्टूबर को बैठक कर तहसील क्षेत्र के प्रिन्ट मीडिया से जुड़े वरिष्ठ और पुराने सदस्यों ने सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दिया । बैठक में उपस्थित होने वाले पत्रकारों में आर0 पी0 सिंह , गोपाल जी पाण्डेय , नानक चन्द्र त्रिपाठी , दीपक शुक्ल ,बृजेश कुमार पाण्डेय , मो0 जफर खां , फहीम अन्सारी , गंगेश बहादुर सिंह , अभिषेक सिंह , सौरभ त्रिपाठी , जय प्रकाश तिवारी , आलोक सिंह , अनुपम तिवारी , राज कमल श्रीवास्तव , हरेन्द्र प्रताप सिंह , अर्जुन राम , पंकज मणि त्रिपाठी , अमित शुक्ल सहित तीन दर्जन से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!