जौनपुर(13फर.)। मुंगराबादशाहपुर थाना के इटहरा गांव में बुधवार की दोपहर में दिन दहाड़े उचक्कों ने एक महिला के गले की चेन छीन कर फरार हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूँछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार इटहरा गांव निवासी सावित्री देवी पत्नी गिरजा शंकर ओझा घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो उचक्के पहुंच गए जिसमें से एक उचक्का बाइक से उतर कर सावित्री से किसी व्यक्ति का पता पूँछने लगा जब की दूसरा बाइक पर ही बैठा रहा। महिला पूछे गए ब्यक्ति के बारे में अनभिज्ञता जताई। इस बीच मौका पाकर उचक्का महिला के गले की चैन झपट कर बाइक से फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से उचक्कों के हुलिया की पूँछताछ करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
Home / Latest / जौनपुर।दिनदहाड़े उचक्के ने उड़ाई महिला के गले से चेन, पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में