जौनपुर (13फर.)। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कौरहा गांव में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कौरहां गांव निवासी अनिल कुमार पटेल(22) पुत्र घुरहू बुद्धवार की सुबह घर में अकेले था । सभी परिजन खेत में कार्य करने गये थे ।किसी कार्यवश युवक की मां घर में आई तो घर के अंदर से कुछ जलने की गंध आ रही थीं। बेटे के कमरे में पहुंची तो वह वहां की हालत देखकर दंग रह गई। उसका बेटा आग की लपटों से घिरा कराह रहा था ।मां के शोर मचाने के बाद पड़ोसी व खेत में काम कर रहे परिजन मौके पर पहुंच गये। उसको लेकर अस्पताल पहुंचे ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक 75 प्रतिशत जल चुका था उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।लोगो की माने तो युवक कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था। परिजनों से कई दिनों से किसी बात को लेकर खिन्न भी था। उसके साथ अचानक हुई घटना को लेकर परिवार के लोग परेशान है।