जौनपुर(13फर.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को नकल करने के आरोप में एक लड़का पकड़ लिया गया। जिसका रस्टीकेशन कर दिया गया। पहली पाली में हाईस्कूल गृहविज्ञान की परीक्षा में 34182 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 31565 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 2617 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की औद्योगिक संगठन की परीक्षा में चार छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से तीन छात्र परीक्षा में शामिल हुए। एक छात्र परीक्षा देने नहीं आया।
