जौनपुर(15फर.)। मड़ियाहूं नगर स्थित कोतवाली के सामने स्थित गांधी तिराहे पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सैनिकों पर हुए आतंकी हमले से आक्रोशित नागरिकों ने शुक्रवार को पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं।
मड़ियाहूं नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला पदाधिकारी विनोद कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पाकिस्तान के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इसके बाद गांधी तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर अपने गुस्से का इज़हार किया। इस दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस तरह की कायराना हरकते अब बर्दाश्त के बाहर है। लोगो ने सरकार से मांग किया कि आतंकियों के हमले का अविलंब मुंहतोड़ जवाब दिया जाय। इस अवसर पर चंद्रेश पाल माली, अनिल गुप्ता, आनंद जायसवाल,भोले, इमरान राईन, प्रेमजी पांडेय, सुनील साहू, टिल्लू मोदनवाल, सूरज यादव, रत्नेश विष्वकर्मा, दिवाकर पाल माली समेत दर्जनों लोग रहें।

फोटो-मडियाहूँ के गाँधी तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला जलाते लोग