Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। चाइनीज मांझे से कटाहित खास गांव निवासी तहसील अधिवक्ता शैलेश यादव घायल।

जौनपुर। चाइनीज मांझे से कटाहित खास गांव निवासी तहसील अधिवक्ता शैलेश यादव घायल।

जौनपुर। मछलीशहर में चाइनीज मांझे से कटाहित खास गांव निवासी तहसील अधिवक्ता शैलेश यादव घायल हो गए। नाक पर दो टांके लगे हैं जबकि आंख बाल बाल बच गई। मछलीशहर से घर जाते समय घटना घटी है। अधिवक्ताओं ने तहसील में चाइनीज माझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की प्रशासन से मांग की है।
बताया जाता है कि मछलीशहर मड़ियाहूं मार्ग पर मीरपुर चौराहे पर स्थित एक हॉस्पिटल में अधिवक्ता की पत्नी का इलाज चल रहा है।मंगलवार शाम को पत्नी से मिलकर अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे।जैसे ही चौराहे से कुछ आगे बढ़े ही थे कि अचानक एक पतंग के चाइनीज माझे में गले में फंस गया जब तक कुछ समझ पाते नाक और आंख के पास जख्म हो गया और खून टपकने लगा अधिवक्ता बाइक से नीचे गिर गए। तत्काल अस्पताल में जाकर इलाज कराए।इनसे पहले भी चाइनीज माझे से कई लोग जख्मी हो चुके है।स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि नगर के कृपाशंकर मोहल्ले बजही में सट्टेबाजों का जमावड़ा लगता है जो पतंग बाजी पर सट्टा लगाते हैं।पतंग बाजी में बराबर चाइनीज माझे का उपयोग होता है।जो नगर में बिना डर भय के धड़ल्ले से बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!