Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में बाइकसवार बदमाशों ने युवक से कीमती मोबाइल छीना, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा।

जौनपुर। मड़ियाहूं में बाइकसवार बदमाशों ने युवक से कीमती मोबाइल छीना, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा।

जौनपुर। जिले की कोतवाली क्षेत्र के ददरा बाईपास के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक द्वारा भाई से बात करते समय हजारों रुपए का एंड्राइड मोबाइल छिनैती कर फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने युवक की प्राथमिकी नहीं दर्ज किया है। देर रात पीड़ित युवक पुलिस का चक्कर काटता रहा। पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी रही।

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा बाईपास पर सोमवार की दोपहर 12:00 बजे बरसठी थाना क्षेत्र के चकदोस्त दियावां निवासी रविंद्र चौहान पुत्र महेंद्र प्रसाद चौहान जनपद किसी आवश्यक कार्य से गया हुआ था। जहां से ऑटो रिक्शा पकड़कर मड़ियाहू कोतवाली स्थित शक्ति माई मंदिर पर उतर गया और वहां से पैदल ददरा बाईपास पर जा रहा था। पैदल चलते समय ही युवक ने अपने भाई को फोन कर घर से मोटरसाइकिल ले आने की बात करने लगा। पीछे से काले रंग की बाइक सवार दो बदमाश छिनैती करने वाले आए और युवक के हाथ से मोबाइल को झपट्टा मारकर छिनैती कर फरार हो गए। युवक के अनुसार एंड्राइड मोबाइल 22 हजार की थी, युवक चिल्लाते हुए बाइक के पीछे दौड़ा और उसने बाइक का नंबर UP-62-AC 7441 याद कर लिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और जब वह अपने मोबाइल नंबर पर बात करना चाहा तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया था। करीब 2:00 बजे रविंद्र चौहान शिकायती तहरीर लेकर कोतवाली गया लेकिन पुलिस ने पूछताछ के अलावा प्राथमिक दर्ज नहीं किया जिसके कारण युवक प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए पुलिस कर्मियों का चक्कर काटता रहा। छिनैती की सूचना जैसे ही क्षेत्र के लोगों में लगी दहशत का माहौल कायम हो गया है। बाइक सवारों का यह पांचवा कारनामा है। इसके पहले शिवपुर बाईपास, रानीपुर तिराहा एवं जलालपुर तिराहा पर भी घटना देखने को मिल चुका है। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ऐसा लगता है कि अपराधियों को मड़ियाहूं पुलिस खुली छूट दे रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!