जौनपुर(17फर. ) । मुंगराबादशाहपुर थाना के स्थानीय नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित रेलवे फाटक के निकट रविवार को प्रातः अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव लोगो ने देखा। कई दिनों से नगर में घूम रहे अधेड़ की पहले तो शिनाख्त करने की कोशिश ग्रामीणों किया लेकिन शिनाख्त शव की नहीं हो सकी। जिससे क्षेत्र में हलचल मच गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताते है कि पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति नगर में टहल रहा था । रविवार को प्रातः उसी अधेड़ व्यक्ति का शव रेलवे फाटक के निकट सड़क के किनारे पड़ा मिला तो लोगो मे हलचल मच गयी ।
लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात शव की पहचान नही हो सकी थी ।