Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। वित्त विहीन अध्यापकों का मानदेय व पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करेगी समाजवादी शिक्षक सभा

जौनपुर। वित्त विहीन अध्यापकों का मानदेय व पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करेगी समाजवादी शिक्षक सभा

जौनपर(17फर.)। महराजगंज लोहिन्दा चौराहे पर आयोजित समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ईश्वर लाल यादव ने कहा वित्तविहीन अध्यापकों के मानदेय तथा पुरा पेंशन के लिए एवं विश्वविद्यालय में रोस्टर व्यवस्था लागू करके आरक्षण समाप्त किए जाने के लिए विरोध में समाजवादी शिक्षक सभा संघर्ष करेगी।

Add

मानदेय वित्तविहीन अध्यापकों का जन्म सिद्ध अधिकार है कि एक कुशल मजदूर के बराबर मजदूरी मिलने की बात संविधान करता है। लेकिन इसके बावजूद इन अध्यापकों को कुशल मजदूर के बराबर भी मजदूरी नहीं मिल पा रही है। इनका मानदेय रोककर सरकार इनके साथ अन्याय कर रही है। एक सांसद और विधायक को आजीवन पेंशन मिलती है।लेकिन जिंदगी भर नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बंद करके सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है।इस दौरान बदलापुर विधानसभा समाजवादी शिक्षक सभा की कार्यकारिणी घोषित की गई।

Add

जिसमें गणेश मौर्य अध्यक्ष, हरिश्चंद्र यादव उपाध्यक्ष, प्रेमचंद मौर्या महासचिव, दिनेश गुप्ता कोषाध्यक्ष,संजय यादव एवं अरुण यादव कार्यकारिणी सदस्य बनाएंगे। इस दौरान रामजस पटेल केसरी अमृतलाल राधेश्याम प्यारेलाल नीरज यादव नंदू पटेल पंकज आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!