जघंई। वंदे भारत एक्स. से बाईक टकराई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची
February 20, 2019
Latest, उत्तर प्रदेश
391 Views
- जघंई(20फर.) वाराणसी से नई दिल्ली जा रही 22436 बंदे भारत बरियाराम स्टेशन के पास बाईक टकराने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची बाईक के गाडी मे फंसने से गाडी 13 मिनट तक घटनास्थल पर खडी रही है स्टेशन मास्टर की सुचना पर पहुची आरपीएफ जंघई की टीम ने छतिग्रस्त वाईक को कब्जे मे लेकर अग्यात बाईकर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
जंघई इलाहाबाद रेलवे रुट पर बरियाराम स्टेशन के पश्चिम तरफ दो सौ मीटर दुरी पर शाम 4 बजे एक व्यक्ति अपनी सुजुकी बाईक ट्रैक से पार कर रहा था की अचानक सामने से तेज रप्तार से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन दिखी तो वह बाईक ट्रैक पर छोड भाग लिया यह हादसा ट्रेन का ड्राईवर देख ऱहा था उसने गाडी रोकने का प्रयास किया पर ट्रेन बाईक से टकरा गयी और बाईक के परखच्चे उडाती हुई कुछ दुर आगे निकल गयी गनीमत रही की ड्राईवर ने स्पीड कम कर ली थी नही तो ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो सकती थी ट्रेन लगभग 13 मिनट तक रुकी रही ट्रेन 4 बजकर 14 मिनट पर आगे के लिए रवाना हुई स्टेशन मास्टर के मेमो पर आरपीएफ एएसआई जयराम मीना कास्टेबल नन्हकु यादव कास्टेबल प्रमोद सरोज मौके पर पहुच कर छतिग्रस्त बाईक को कब्जे मे लेकर अग्यात वाईक सवार के खिलाफ रेलवे की विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है