जौनपुर (22फर.)। पूविवि की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ज्योतिबा बाई फूले विवि बरेली को सौंपी गई है। विवि ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से परीक्षा केन्द्रों की सूची मांगी है। सत्र 2019-21 की प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म 15 फरवरी से 23 मार्च तक आनलाइन भरे जाएंगे। पूविवि से जुड़े बीएड के 270 कालेज है।