जौनपुर (24फर.)। धर्मापुर विकास खण्ड में फरियाद सुनो सरकार के नारे के साथ विकास खंड मुफ्तीगंज के ग्राम सभा भोगीपट्टी में ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। सड़क का निर्माण कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप पीडब्लूडी विभाग से कराने की मांग की। निर्माणाधीन सड़क पर पैदल मार्च किया और सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गयी मानक की प्रति भी ग्रामीणों में बाटा। सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी करने की अपील की। जुलूस का नेतृत्व कर रहे विकास तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण उपेक्षा का दंश झेल रहा है। ग्राम सभा भोगीपट्टी राज्य सड़क 36 से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग खडंजा स्तर का था। 27 मई 2016 को पिच सड़क निर्माण की मांग की गई थी। पीएमओ नई दिल्ली ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को 1जून 2016 को पिच सड़क निर्माण के लिए किये गए अनुरोध पर उचित कार्रवाई करने की एडवाइजरी जारी की गई। वित्तीय वर्ष 2017 – 2018 में पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश) ,लम्बाई 1.50 किमी, आगणन की लागत 66.09 लाख, निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ। लगभग 4 माह से स्टोन फैला कर छोड़ दिया गया है। जिससे राहगीरों को काफी समस्या हो रही है। जुलूस में साहबलाल, विपिन तिवारी, शशिकान्त प्रजापति, अजय कुमार दूबे, अख्तर, ब्रिजेश कुमार पाठक, राहुल चौरसिया, रेश्मा देवी, दीपक मौर्य, विजय प्रजापति, राजेश पाण्डेय, ज्ञानचन्द तिवारी, हरिश्चन्द्र यादव, बोधन मिश्रा, प्रेमचन्द, निजामुद्दीन, अमन तिवारी, अनिल प्रजापति, श्रीकान्त, संतोष प्रजापति, संजय कुमार प्रजापति, अभयराज प्रजापति,विपिन चन्द्र,हृदय नारायण तिवारी आदि शामिल थे।
