जौनपुर(26फर.)। सोमवार को कलेक्टर परिसर में फूलन सेना के तत्वाधान में ग्रामीण चौकीदार संघ के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के बाद फूलन सेना ने जिलाधिकारी को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो प्रदर्शन इससे बड़ा होगा।
जिला जेल परिसर में शहीद राजकुमार पासवान चौकीदार की मूर्ति लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर फूलन सेना के नेतृत्व में ग्रामीण चौकीदार संघ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद किया, साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। फूलन सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सचिन ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार संघ के साथ मांगों को अगर शासन और प्रशासन नहीं मानेगा तो हम इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि जिला जेल परिसर में शहीद राजकुमार पासवान चौकीदार की मूर्ति लगाने, चौकीदार का वेतन भुगतान करने, मृतक चौकीदारों के आश्रितों को नियुक्त तत्काल करने, चौकीदारों के स्थान पर उनके आश्रितों को चौकीदारों का स्थाई नियुक्ति एवं बिहार राज्य के 27000 प्रतिमाह की उम्र में गुजारा भत्ता देने की मांग की जा रही है लेकिन इन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है।
Home / Latest / जौनपुर। ग्रामीण चौकीदार संघ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगे बुलंद किया।