जौनपर(28फर.)। महराजगंज में स्थित अमरनाथ द्विवेदी बालिका इंटर कॉलेज बिझवट त्रिवेणी नगर को नकल कराने के आरोप में विद्यालय को डिबार कर दिया गया। विद्यालय के संस्थापक का आरोप है कि एबीएसए से आय व्यय का आरटीआई से लेखा-जोखा मांगने पर यह बदले की भावना से कारवाई की गयी है।
बता दे कि जौनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक से अर्जित संपत्ति एवं आय का ब्यौरा मांगना अमरनाथ द्विवेदी बालिका इंटर कॉलेज बिझवट त्रिवेणी नगर के संस्थापक सदस्य कार्यकारिणी रविंद्र नाथ दुबे को मंहगा पड़ गया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान नकल के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक बदलने के साथ उन्होंने परीक्षा केंद्र को डिबार करने की भी संस्तुति कर दी है। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक का आरोप है। मेरे बड़े भाई विद्यालय के संस्थापक सदस्य रविंद्र नाथ दुबे ने जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा से अर्जित संपत्ति का आरटीआई से ब्यौरा मांगा था।जिससे नाराज होकर व्यक्तिगत खुन्नस के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक ने नकल का आरोप लगाकर विद्यालय को डिबार कर दिया। इस लोकतंत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। जबकि विद्यालय की सीडी में कहीं भी नकल की पुष्टि नहीं होती है। उन्होंने ने इसकी किसी दूसरे विभाग द्वारा कभी भी जांच कराने की मांग किया है।